प्यार एक ऐसी पहेली है जिसे हल करना मुश्किल होता है, और बात अगर अपने सबसे प्यारे दोस्त से प्यार हो जाने की हो तो ये दोधारी तलवार पर चलने जितनी खतरनाक हो जाती है | मेरी ये कहानी कुछ ऐसी ही प्यार और दोस्ती की कशमकश पर टिकी है |
राज और शालू दोनों एक ही शहर में रह रहे थे | दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे | दोनों पहली बार आफिस में ही मिले थे और कुछ दिनों में ही एक दूजे के अच्छे दोस्त बन गए | घर से आफिस साथ आना जाना, घूमने- फिरने हर जगह दोनों साथ दीखते थे | कुछ लोगों को इनकी दोस्ती पसंद नहीं थी, इसलिए उनको लेकर गलत बातें बी कही जाने लगी, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं था | उसी बीच राज की शादी हो गई | लेकिन शालू और राज की दोस्ती वक्त के साथ-साथ और भी मजबूत होती गई | कुछ दिनों के बाद राज का ट्रान्सफर दूसरी कंपनी में हो गया और शालू की जिंदगी में भी एक नया शक्श आ चुका था | दोनों ही अपनी जिंदगी में मशगूल हो गए थे | वैसे तो राज दिखने में ठीक ही था, लेकिन शालू सांवली- सलोनी और सुंदर थी | शालू जिस लड़के से प्यार करती थी उसे कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सकी | जब तक राज उसके साथ था, उसने उससे भी छुपा रखा था कि वो किससे प्यार करती है ?
राज और शालू दोनों एक ही शहर में रह रहे थे | दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे | दोनों पहली बार आफिस में ही मिले थे और कुछ दिनों में ही एक दूजे के अच्छे दोस्त बन गए | घर से आफिस साथ आना जाना, घूमने- फिरने हर जगह दोनों साथ दीखते थे | कुछ लोगों को इनकी दोस्ती पसंद नहीं थी, इसलिए उनको लेकर गलत बातें बी कही जाने लगी, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं था | उसी बीच राज की शादी हो गई | लेकिन शालू और राज की दोस्ती वक्त के साथ-साथ और भी मजबूत होती गई | कुछ दिनों के बाद राज का ट्रान्सफर दूसरी कंपनी में हो गया और शालू की जिंदगी में भी एक नया शक्श आ चुका था | दोनों ही अपनी जिंदगी में मशगूल हो गए थे | वैसे तो राज दिखने में ठीक ही था, लेकिन शालू सांवली- सलोनी और सुंदर थी | शालू जिस लड़के से प्यार करती थी उसे कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सकी | जब तक राज उसके साथ था, उसने उससे भी छुपा रखा था कि वो किससे प्यार करती है ?
No comments:
Post a Comment