Pages

परिचय


दोस्तों! कुछ कहानियाँ ब्लॉग में आपका स्वागत है यहाँ पर कुछ ऐसी कहानिया है जिनमें अहसाह छुपा है, कुछ ऐसी बातों का जो हम किसी से कह नहीं सकते पर कहानी में ढालकर उन्हें आपके सामने पेश कर सकते है। कुछ ऐसी ही दिल की बाते जो हम होंठों से नहीं कह पाते, पर फिर भी हम चाहते है कि हम वो अहसास दुसरो को बताये। दोस्तों ये जरुरी नहीं कि कहानिया केवल प्यार कि ही हो सकती है। हम अपनी सोच को या विचारों को भी कहानी का रूप दे सकते है। हम अपने आस पास के वातावरण में अगर कुछ बदलाव लाना चाहते है तो भी हम उसे कहानी में ढाल कर लोगो तक अपनी दिल कि बात पंहुचा सकते है। या फिर हम अपने समाज में हो रही बुराइयों को खत्म करने का प्रयास भी कहानी के जरिये कर सकते है।



Friday, January 6, 2012

दोस्ती या प्यार

प्यार एक ऐसी पहेली है जिसे हल करना मुश्किल होता है, और बात अगर अपने सबसे प्यारे दोस्त से प्यार हो जाने की हो तो ये दोधारी तलवार पर चलने जितनी खतरनाक हो जाती है | मेरी ये कहानी कुछ ऐसी ही प्यार और दोस्ती की कशमकश पर टिकी है |
राज और शालू दोनों एक ही शहर में रह रहे थे | दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे | दोनों पहली बार आफिस में ही मिले थे और कुछ दिनों में ही एक दूजे के अच्छे दोस्त बन गए | घर से आफिस साथ आना जाना, घूमने- फिरने हर जगह दोनों साथ दीखते थे | कुछ लोगों को इनकी दोस्ती पसंद नहीं थी, इसलिए उनको लेकर गलत बातें बी कही जाने लगी, लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं था | उसी बीच राज की शादी हो गई | लेकिन शालू और राज की दोस्ती वक्त के साथ-साथ और भी मजबूत होती गई | कुछ दिनों के बाद राज का ट्रान्सफर दूसरी कंपनी में हो गया और शालू की जिंदगी में भी एक नया शक्श आ चुका था | दोनों ही अपनी जिंदगी में मशगूल हो गए थे | वैसे तो राज दिखने में ठीक ही था, लेकिन शालू सांवली- सलोनी और सुंदर थी | शालू जिस लड़के से प्यार करती थी उसे कभी अपने प्यार का इज़हार नहीं कर सकी | जब तक राज उसके साथ था, उसने उससे भी छुपा रखा था कि वो किससे प्यार करती है ?