Pages

परिचय


दोस्तों! कुछ कहानियाँ ब्लॉग में आपका स्वागत है यहाँ पर कुछ ऐसी कहानिया है जिनमें अहसाह छुपा है, कुछ ऐसी बातों का जो हम किसी से कह नहीं सकते पर कहानी में ढालकर उन्हें आपके सामने पेश कर सकते है। कुछ ऐसी ही दिल की बाते जो हम होंठों से नहीं कह पाते, पर फिर भी हम चाहते है कि हम वो अहसास दुसरो को बताये। दोस्तों ये जरुरी नहीं कि कहानिया केवल प्यार कि ही हो सकती है। हम अपनी सोच को या विचारों को भी कहानी का रूप दे सकते है। हम अपने आस पास के वातावरण में अगर कुछ बदलाव लाना चाहते है तो भी हम उसे कहानी में ढाल कर लोगो तक अपनी दिल कि बात पंहुचा सकते है। या फिर हम अपने समाज में हो रही बुराइयों को खत्म करने का प्रयास भी कहानी के जरिये कर सकते है।



Tuesday, March 16, 2010

इब्न बतूता का जूता

इब्न बतूता पहन के जूता, निकल पड़े तूफान में
थोड़ी हवा नाक में घुस गयी, थोड़ी घुस गई कान में
कभी नाक को, कभी कान को मलते इब्न बतूता
इसी बीच में निकल पड़ा उनके पैर का जूता
उड़ते - उड़ते जूता उनका जा पंहुचा जापान में
इब्न बतूता खड़े रह गए मोची की दुकान में